बोकारो, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर शनिवार शाम कसमार सीओ नरेंद्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी भजन लाल महतो के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर कसमार तीनकोनिया चौक में सीओ नरेंद्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा में किसी भी तरह व्यवधान न हो, इसके लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बताया कि कसमार प्रखंड के सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में पूजा कमिटी को भी पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही पूजा से लेकर विसर्जन में किसी तरह की हुल्लड़बाजी न हो, इसको लेकर हर पूजा पंडाल में पुलिस प्रशासन व वोलेंटियर की तैनाती की जाएगी। मौके पर एएसआई सुंदर हेंब्रम, सत्येंद्र सिंह, इम्तियाज अहमद समेत दर्जनों पुलिसकर्म...