हजारीबाग, सितम्बर 19 -- बरही। बरही में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बरही में पांच स्थानों पर जिसमें तीन दुर्गा मंदिर हैं और दो पूजा पंडाल जिसमें देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। बरही के धनबाद रोड में पुराना दुर्गा मंदिर और नया दुर्गा मंदिर है और हजारीबाग रोड में अफीमकोठी दुर्गा मंदिर है। गया रोड और तिलैया रोड में सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। कलश स्थापना के साथ ही देवी भगवती की पूजा अर्चना नवरात्र शुरू हो जाती है। थानाप्रभारी विनोद कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों और सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से कहा है कि 21 सितंबर को अपराह्न 3 बजे बरही थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में अवश्य आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...