छपरा, सितम्बर 27 -- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी इस बार विधि व्यवस्था को लेकर रिजर्व में रखे गए 1000 से अधिक जवान और 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती छपरा, हमारे संवाददाता। दुर्गा पूजा के मौके पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार शहर के 30 संवेदनशील स्थानों पर नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे रात के समय भी निगरानी में कोई कमी न रहे। एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है और वहं जल्द ही नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। यह कदम त्योहार के दौरान शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटने के लिए उठाया जा रहा है। इसके अलावा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, पूजा...