रामगढ़, सितम्बर 29 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह व्यवस्था 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। धिकारिक जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के 17, रजरप्पा थाना क्षेत्र के 13, मांडू थाना क्षेत्र के 3, कुजू ओपी क्षेत्र के 7, घाटो ओपी क्षेत्र के 10, गोला थाना क्षेत्र के 10, बरलंगा थाना क्षेत्र के 2, बरकाकाना थाना क्षेत्र के 9, भुरकुंडा थाना क्षेत्र के 7, भदानी नगर थाना क्षेत्र के 6, बासल थाना क्षेत्र के 4 तथा पतरातू थाना क्षेत्र के 7 स्थानों को संवेदनशील और भी...