लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।दुर्गा पूजा पर लोहरदगा जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार को नगर भवन में उपायुक्त ने बैठक की। इन्हें संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि जिला में दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी-जवान अपनी जिम्मेदारी तत्परता और पूरे समर्पण से निभाएं।पूर्व में भी लोहरदगा जिला में पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये गये हैं। इसी परंपरा को कायम रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। पूर्व में भी जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें। पूजा पंडालों में भीड़ को ठीक से नियंत्रित करें। पूजा समितियों, शांति समिति सदस्यों व समाज के प्रबुद्धजन से संपर्क बनाये रखें। दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपस मे...