पाकुड़, अक्टूबर 4 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में प्रखंड क्षेत्र के अलावे दूर दराज के लोग माता रानी का दर्शन व मेले का लुफ्त उठाने खरीदारी करने भी पहुंचे। वही मेले में मिठाई, बच्चों के खिलौने, महिलाओं का सिंगर सहित अन्य सामग्री का दुकान सड़क के दोनों तरफ लगा रहा। पूजा कमेटी के अध्यक्ष निपेन मंडल ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजया दशमी के दूसरे दिन मां दुर्गा के प्रतिमा का दर्शन करने लोग आते है। जिससे मंदिर प्रांगण में काफी भीड़ रहती है और दर्जनों की संख्या में दुकान भी सजती है। लोग मंदिर में दर्शन करने के पश्चात खूब खरीदी भी करते है। मेले में दुकान लगाने वालों ने बताया...