जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- दुर्गा पूजा को लेकर इसबार पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए खास रणनीति तैयार की है। पूजा के दौरान शहर में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करना होता है। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सहायक पुलिसकर्मियों को शहर में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इनमें से कई जवान ग्रामीण इलाकों से बुलाए जाएंगे ताकि पूजा के दौरान बढ़ने वाले दबाव को संभाला जा सके। पूजा के दौरान सबसे ज्यादा जाम मानगो, साकची और बिष्टूपुर में होता है। पूजा पंडालों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मुख्य सड़कें घंटों जाम रहती हैं। प्रशासन ने इस बार इन तीनों क्षेत्रों में विशेष फोर्स की तैनाती का निर्णय लिया है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की भी मौजूदगी रहेगी। पुलिस ट्रैफिक मैनेजमेंट के ...