सीवान, सितम्बर 24 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ उदयन सिंह ने की, जबकि थानाध्यक्ष मिहिर कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के पूजा समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सीओ उदयन सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और श्रद्धा का महापर्व है, जिसे आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि सभी सदस्य समय पर लाइसेंस के लिए आवेदन करें और अगर कहीं नया मूर्ति निर्माण हुआ है तो उसकी जानकारी प्रशासन को अवश्य दें। पदाधिकारियों ने सभी लाइसेंस धारकों से विसर्जन की तिथि की जानकारी भी ली। बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा खान और प्रकाश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्...