नवगछिया, सितम्बर 28 -- बिहार के भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान डूबने से चाचा-भतीजा की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दोनों अपने परिवार के संग गाड़ी रिजर्व कर दुर्गा पूजा को लेकर गंगा स्नान करने आए थे। स्नान करने के दौरान ही हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेज दिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के दो लोगों की डूबने से मौत हुई है। जिसमें एक किशोर है। स्नान के दौरान कुछ लोग बाहर निकलकर कपड़ा पहन रहे थे। इसी दौरान पहले भतीजा गहरे पानी में गया और डूबने लगा तो उसके हंगामा करने पर उसे बचने चाचा गए और वह भी डूबने लगे। एकाएक दोनों डूब गए। इस दौरान परिवार के लोग दोनों को डूबते देख हंगामा करने लगे और रोने लगे। रोने की आवाज पर तिनटंगा करारी गांव के लोगों ने दोनो...