भागलपुर, सितम्बर 24 -- लोदीपुर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने की। पूजा समिति के सदस्यों से पूजा-पाठ, मेला और विसर्जन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कमेटी के लोगों को पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा गया। नशेड़ियों पर पैनी नजर रखने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अंचल इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह, विभूति कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मनोज पंडित, अगरपुर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...