पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को पुलिस प्रशासन ने शहर थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीपीओ और सदर अंचल अधिकारी ने किया। फ्लैग मार्च में शहर थाना प्रभारी, तीनों टीओपी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में जिला बल, जैप और आईआरबी के जवान शामिल रहे।फ्लैग मार्च शहर थाना परिसर से शुरू होकर बाजार क्षेत्र, बेलवाटिकर, रेड़मा, बैरिया, बीस फुटा, सुदना पूजा पंडालों और नदी किनारे इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गई है, ताक...