लखीसराय, सितम्बर 25 -- चानन, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने एवं पूजा कमेटियों के लिए जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर चानन थाना परिसर में बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पूजा कमेटी के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि सहित कई प्रबुद्व लोग मौजूद थे। पूजा में किसी प्रकार की खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। पूजा कमिटी की बातों को सूनने के बाद थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पूजा पंडालों में महिलाओं की भीड़ को लेकर खास तैयारी की गई है। महिलाओं की भीड़ वाले इलाके में महिला सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला के दौरान बाजार के साथ ही प...