भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को समीक्षा भवन में एसएसपी हृदयकांत की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्वाचन की तैयारी को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की गई। जिसमें मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर की तैयारी, मतदान केंद्रों का सत्यापन, मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता, मतगणना केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष आदि की तैयारी पर बात हुई। कॉलेजों के अधिग्रहण, सभी नोडल ऑफिसर की ट्रेनिंग, ईवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर की सत्यापन, मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ, वाहन का आकलन, सीएपीएफ के आवासन, वाहन और ईंधन की व्यवस्था आदि पर भी संबंधितों से जानकारी ली गई। डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियो...