समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा की दुर्गा पूजा को शांति व आपसी सद्भाव के बीच मनाएं। बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। कम साउंड में बाजार बजाने की अनुमति होगी। दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को वालंटियर रखने का भी निर्देश दिया गया। वहीं पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई। ताकि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों की पहचान करने में मदद मिल सके। पूजा पंडाल में किसी भी राजनीति दल का गीत व संभावित प्रत्याशी की तस्वीर लगाना गैर कानूनी माना जाएगा। इस क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्...