मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान पर सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मंगलवार को थाना परिसर में पूजा समिति के साथ बैठक करके थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने सभी से डीजे नहीं बजाने और पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस की अनिवार्य शर्त की जानकारी दे दी है। बैठक में पुलिस निरीक्षक कंचन कुमारी, जिला पार्षद विनोद कुमार, मुख्य पार्षद पूनम देवी, सरपंच तौहीद आजाद, शिवचन्द्र प्रसाद और जगदीश राय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...