सीवान, सितम्बर 25 -- पचरुखी, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारा और एकता की निशानी है। साथ ही उन्होंने दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की और प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। साथ ही, थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण पाबंदी होगी। साथ ही, पूजा के दौरान किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की गई। कहा गया कि रोक के बावजूद जुलूस में अश्लील गीत बजाने वालों के साथ पूरी सख्ती से निपटने की तैयारी है। साथ ही थानाध्यक्ष ने लाइसेंस लेने और दर्शाये गये रूट से ही जुलूस निकालने की बात क...