गिरडीह, सितम्बर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को भी शहर और इससे सटे ग्रामीण इलाकों के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई, सुरक्षा, लाईटिंग सहित जरुरी व्यवस्थाओं को देखा और कमी रहने पर सम्बंधित विभागों को फौरी तौर पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि समय रहते आपसी समन्वय से इन कमियों को दूर कर लें। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखें। इसके पूर्व शनिवार को मंत्री ने शहर के 29 पूजा पंडालों का निरीक्षण किया था। रविवार को उन्होंने पचंबा मां दुर्गा स्थान से निरीक्षण की शुरुआत की। सम्बंधित समिति और स्थानीय लोग से मिले। इसके बाद वह दलबल के साथ बक्सीडीह, पपरवाटांड, बनियाडीह, सेंट्रलपीट और मंगरोडीह भी पहुंचे। कोवाड़ प...