गिरडीह, सितम्बर 19 -- बगोदर। बगोदर में मनाए जाने वाले दुर्गा पूजनोत्सव के मौके पर इस बार श्रद्धालुओं को मां का दर्शन और पूजन के साथ मनोरंजन का भी मौका मिलने जा रहा है। वे स्थानीय स्तर पर डिजनीलैंड का भी आनंद उठा सकेंगे। वह भी एक दिन नहीं बल्कि दस दिनों तक डिजनीलैंड रहेगा। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक डिजनीलैंड रहेगा। जिसमें मनोरंजन के कई तरह के साधन उपलब्ध रहेंगे। जिसका आनंद हर उम्र के लोग उठा सकेंगे। इतना ही नहीं उन्हें डांडिया यानी गरबा नृत्य देखने का भी अवसर मिलने वाला है। पूजा कमेटी के सहयोग से इस बार डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर- दराज के कलाकारों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। बगोदर स्थित खेल स्टेडियम में डिजनीलैंड लगने लगा है जबकि इसी कैंपस में डांडिया नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। डिजनीलैंड को ...