धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता दुर्गा पूजा जैसे त्योहार पर जिले में भीड़-भाड़ और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस बल ने दंगा नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया। मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय टू धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती आदि मौजूद थे। सादे लिबास में तैनात रहेगें पुलिस के जवान : एसएसपी एसएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर के चौक-चौराहों, पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सादे लिबास में भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंग...