बोकारो, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स का मॉक ड्रिल दुर्गा पूजा में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स का मॉक ड्रिल पेन इंडिया टेरर मॉड्यूल के मद्देनजर मुस्तैदी बढ़ी पंडाल व मीना बाजार की भीड़ पर पैनी नजर सोशल नेटवर्क पर 24 घंटे टेक्निकल सेल की निगरानी डीजे व तेज साउंड पर पूरी तरह प्रतिबंध चित्र परिचय-01- एसपी की निगरानी में मॉक ड्रिल। बोकारो प्रतिनिधि दुर्गा पूजा में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स ने शनिवार को एसपी हरविंदर सिंह के मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया। पुलिस केंद्र व हाईवे में फोर्स के जरिए किए गए मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर एसपी ने संतोष जताया। मॉक ड्रिल के जरिए फोर्स ने दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडाल व मीना बाजार में भीड़ नियंत्रित के साथ भीड़ में छुपे संदिग्ध की पहचान ...