बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। पूजा पंडालों के पास भी जवानों को तैनात किया जाएगा। बीडीओ प्रशांत कुमार ने सभी से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में सोनाजीत तिवारी, विनोद यादव, विपिन बिहारी सिंह, योगेश चंद्रवंशी, ब्रजकिशोर सिंह, विरेन्द्र प्रसाद, आबिद हुसैन, कौशल यादव, सुधीर गोप, मदन प्रसाद, बृजकिशोर सिंह, गौरव कुमार, सोनू पांडेय, इरफान, विद्यानंद प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...