नैनीताल, अगस्त 24 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक कर आय-व्यय का ब्योरा रखा। मल्लीताल गोवर्धन कीर्तन भवन में हुई बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर चर्चा की। उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि कोलकाता से नए मूर्तिकार बुलाए जाएंगे। कमेटी गठित कर दी है साथ ही महोत्सव में बंगाल और उत्तराखंड की संस्कृति देखने को मिलेगी। इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, राकेश कुमार, शिवराज नेगी, पीके शर्मा, सुरेश चौधरी, डॉली भट्टाचार्या, तृप्ती मजूमदार, चित्रा, मंजू, अमिता, रश्मि, कुसुम लता, मीनू, सावित्री, नीरज कुमार पंत, किशन सिंह अधिकारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...