गुमला, सितम्बर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान गुमला में जिला प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी। इसी कड़ी में सोमवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीऔर राजीव नीरज ने की। एसडीओ ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे,ड्रोन, पुलिस बल और दंडाधिकारियों की भारी तैनाती होगी। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी,ताकि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो।सफाई व यातायात व्यवस्था पर जोर बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल ने जिला प्रशासन से पूजा पंडालों में सफाई और यातायात व्यवस्था बेहतर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 11 हजार वोल्ट के तार से सटी पेड़ की डालियों की छंटाई की जाए। साथ ही नगर परिषद द्वारा किए जा रहे नालियों के निर्म...