भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने कहा कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में शहरवासियों, सामाजिक संस्थाओं, पूजा समितियों के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम का सहयोग सराहनीय रहा। वहीं महासमिति के संरक्षक कमल जायसवाल, मीडिया प्रभारी रवि आचार्य, महासचिव जयनंदन आचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल, कोषाध्यक्ष तरुण घोष, भगवान यादव, तपस घोष समेत अन्य सदस्यों ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...