भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के सदस्यों ने शनिवार को शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति सदस्यों ने मारवाड़ी पाठशाला, अलीगंज, रेलवे कॉलोनी, बागवाड़ी सहित कई पूजा स्थलों का जायजा लिया। महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया लाल ने स्थानीय पूजा समितियों से पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र समेत अन्य सुरक्षा एवं सुविधा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। निरीक्षण में महासमिति के संरक्षक कमल जायसवाल, भगवान यादव, जयनंदन आचार्य, तरुण घोष, सरोज झा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...