भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा महासमिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को दीपनगर स्थित निजी आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू ने की, और संचालन संरक्षक कमल जायसवाल ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे महासमिति के प्रधान कार्यालय में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पूजा की तैयारी के साथ-साथ शहर की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष महिला एवं युवाओं को संगठन से जोड़ने पर समिति की सहमति बनी हैं। बैठक में जय नंदन आचार्य, विनय कुमार सिन्हा, भगवान यादव, मानिक पासवान, कन्हैया लाल, प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा, सुरवीन भट्ट, तरुण घोष, अशोक सरकार, सुनंदा रक्षित, संगीता तिवारी, पिंकी बागोरिया, अशोक गुप्ता, ई. रवि, रवि ...