गोंडा, अगस्त 27 -- गोण्डा, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाली श्रीदुर्गा पूजा महोत्सव को भक्तिमय, हर्षोल्लास व सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को महासमिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला के आवास पर हुई। जिसमें पूजा पंडालों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्वच्छता, सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला हुआ कि आगामी दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर एक मांग पत्र देकर हर वर्ष आने वाली समस्याओं का समाधान पूजा आरंभ होने से पूर्व करा देने का आग्रह किया जाएगा। बैठक में श्रीदुर्गा पूजा समिति भरत मिलाप के व्यवस्थापक अमित गुप्ता को महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू की संस्तुति पर महासमिति का सर्वसम्मति से स्थाई सदस्य घोषित किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री राक...