गिरडीह, सितम्बर 22 -- जमुआ। रविवार को जमुआ पंच मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पूजा समिति ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष मंदिर से चौक तक आकर्षक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा बाजार के सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई की जाएगी। पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, राजेंद्र राय और अन्य सदस्यों ने दुर्गा पूजा को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी और प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया जाएगा। जमुआ पंच मंदिर समिति द्वारा आयोजित बैठक में दुर्गा पूजा के लिए विस्तृत तैयारियों पर चर्चा हुई। जमुआ चौक और सड़कों के आसपास की सफाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। दुर्गा पूजा के अवसर पर आकर्षक व...