लातेहार, सितम्बर 9 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय परिसर में रविवार की देर शाम युवा भारत की बैठक राजकुमार पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के मौके पर युवा भारत के बैनर तले आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया। जिसमें विजयादशमी के दिन खेल स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम को और भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद अमित गुप्ता,अध्यक्षता कर रहे राजकुमार पाठक, राजकुमार साहू ने युवाओं को संयमित और अनुशासित रहते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की बात कहीं। बैठक के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत झामुमो नेता सुरेश गंझू को श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक का संचालन रविराज ने किया। मौके पर रंजन सिंह, दीपक निषाद, दारा सिंह, छोटू रजक, उदय कुमार, रिंकू कुमार, सतीश प्रस...