मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । भाजपा आत्म निर्भर भारत के अभियान चलाएगी। पार्टी कार्यालय में जिला प्रभारी राजेश यादव ने इसकी जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने की। जिला प्रभारी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का यह संदेश सभी नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा। उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्ररित किया जाएगा। संकल्प अभियान को लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला 28, 29, 30 सितंबर तक होगी। जिले में 15 से 20 दिन की आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा भी निकली जाएगी। उत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देना है। दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के दौरान पूजा समितियां के साथ संबंध में कर पूजा पंडाल में आत्मनिर्भर भारत थीम सुनिश्चित की जाएगी। स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगेंग। आकाश कुमार पाल ने ने कहा दिवाली पर्व...