धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी चुनौती होती है। ट्रैफिक विभाग ने पष्ठी तिथि से विजयादशमी तक शहर के प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक बदल जाएगी। राजगंज और बरवाअड्‌डा से आने वाले सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः वापस जाएंगे। निरसा, गोविंदपुर व बलियापुर से आने वाले वाहन गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होकर पुनः उसी रास्ते से जाएंगे। कतरास, पुटकी व केंदुआडीह से आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक आ सकेंगे। फिर पुनः इसी रास्ते से वापस जाएंगे। सिंदरी व झरिया से आने वाले वाहन धनसार चौक तक आ सकेंगे। फिर पुनः इसी रास्ते से वापस जाएंगे। धन...