साहिबगंज, सितम्बर 2 -- दुर्गा पूजा पर होगी स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता,किए जाएंगे पुरस्कृत साहिबगंज। नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य शहरी विकास अभिकरण की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस साल भी बेहतर दुर्गा पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पूजा पंडाल स्वच्छता के मापदंडों पर कितना खरा उतरते हैं और वहां क्या-क्या व्यवस्था होगी इसे लेकर पूजा पंडालों के बीच प्रतियोगिता करायी जाएगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आम नागरिकों को पूजा पंडाल के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है और इस अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। इसके लिए सूडा की ओर से पूजा पंडालों के लिए मानक निर्धारित किया गया है। पूजा पंडाल की ओर से स्वच्छता संदेश देने वाले होर्डिंग लगाने, पंडाल में विभिन्न प्रकार के कचरा के लिए अ...