भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी हृदय कांत ने सोमवार को शहर के विभिन्न निर्माणाधीन पूजा पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों से भी बात की। पंडालों में होने वाली भीड़ के साथ ही उस दौरान ट्रैफिक को दुरुस्त बनाए रखने को लेकर भी उन्होंने बात की और अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...