सिमडेगा, सितम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा की शुरुआत होते ही जिले के कपड़ा बाजारों में रौनक है। सुबह से शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। व्यापारी मान रहे हैं कि इस बार का सीज़न पिछले साल की तुलना में बेहतर कारोबार देगा। दुकानदारों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक सभी ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में जुटे हैं। जिले में हर साल दुर्गापूजा के दौरान कपड़े का लगभग एक करोड़ रुपये का कारोबार होता है। व्यापारी विजय अग्रवाल का कहना है कि पूजा बाजार कपड़ा कारोबार का सबसे बड़ा सीज़न होता है। इस बार शुरुआत से ही खरीदार आ रहे हैं। जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कटौती का असर भी दिख रहा है। ग्राहकों को दाम कुछ कम लग रहे हैं, इसलिए खरीदारी बढ़ी है। वहीं सुमित अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं में सिल्क और डिजाइनर साड़ियों की सबसे अधिक मां...