हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर। नि.सं. दुर्गा पूजा के मौके पर शांति व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए वैशाली पुलिस ने आम जनों से कई अपील की है। 01. दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। 02. दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) प्राप्त करना अनिवार्य हैं। बिना लाईसेंस वाले जुलूस को विधि-विरूध नाजायज मजमा माना जाता है एवं उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेषकर आयोजक दंड के भागी होंगे। सभी व्यक्तियों पर बी एन एस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 03. लाईसेंस हेतु आवेदन में आयोजकों का नाम, पता, फोन नंबर व फोटो युक्त आई०डी० संलग्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक आवेदन में न्युनतम 10 से 15 आयोजक को एक अनुज्ञप्तिधारी का नाम प्रस्तावित करें। इसके अलावा प्रत्येक जुलूस...