रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में अपराध समीक्षा बैठक हुई। इसमें पतरातू एवं रामगढ़ अनुमंडल के डीएसपी, सभी पुलिस निरीक्षक, थाना और ओपी प्रभारी सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान आगामी दुर्गा पूजा के अवसर को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिले के लंबित और अतिसंवेदनशील मामलों की गहन समीक्षा की गई। हत्या, पोक्सो, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, डकैती, लूट, चोरी, आगजनी और एनडीपीएस जैसे गंभीर कांडों पर चर्चा करते हुए सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया गया। उन्हें अपने-अपने कांडों का अनुसंधान समयबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही गई। लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। ...