लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था को ले जिला प्रशासन मुस्तैद है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों पर प्रशासन की पैनी नजर है। जिले के पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पर्व के दौरान 350 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जिले में की जा रही है। इसके अलावे सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के माध्यम से नगर समेत सभी प्रखंडों में निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को ले मॉक ड्रिल और अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल शुरू कर दिया गया है। स्टेटिक पुलिस बल के साथ-साथ, गश्ती पुलिस लगातार मुस्तैद रहेगी। वहीं पूजा समिति को भी निर्देश दिया गया है कि वे पूजा पंडालों के समीप सुरक्षा व्यवस्था को ले अपने स्वयंसेवक तैनात र...