बोकारो, सितम्बर 24 -- बोकारो प्रतिनिधि। नवरात्र को लेकर बोकारो में फूलों की डिमांड बढ़ गई है। बाजार में फूलों की मांग को देखते हुए जिले के सभी फूल बाजारों में कमल, अड़हुल, सफेद कनेर या चमेली आदि से सज गए हैं। दुर्गा पूजा में कमल के फूल का खास महत्व होता है। इस कारण लगभग सभी दुकानों पर सफेद व लाल कमल के फूल उपलब्ध कराए गए हैं। नया मोड़ के फूल विक्रेता मनोज मालाकार ने बताया कि अभी कमल के फूल सीमित मात्रा में लोग खरीद रहे हैं, लेकिन सप्तमी के दिन से इसकी बिक्री में काफी तेजी आएगी। सप्तमी के दिन से ही एक-एक श्रद्धालु अपनी मांग के अनुसार देवी को 51, 108 व 1001 तक कमल के फूल चढ़ाते हैं। कोलकाता से पहुंच रहा फूलो का खेप: बोकारो के महावीर चौक, सेक्टर 9, सेक्टर 4, जैनामोड़ व नया मोड़ सहित लगभग सभी फूल दुकानो पर कोलकाता की मंडी से फूल पहुंच रहे हैं...