वरीय संवाददाता, सितम्बर 30 -- यह भी पढ़ें- पटना में लड़की को अगवा कर रेप का प्रयास, लोगों ने चलाई गोली तो भागे बदमाश; सनसनीनो पार्किंग जोन गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड पर, कोतवाली थाना के पास टाइटन मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ तक और पटना म्यूजियम के चारों तरफ के क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान चालक फ्रेजर रोड में स्वामीनंदन तिराहा तक तथा आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनो फ्लैंक में, वीरचंद पटेल पथ आदि पर वाहन खड़े कर सकेंगे।इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी मखनियां कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में और गोविन्द मित्रा रोड, सब्जीबाग रोड पर भी किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। बाकरगंज से मखनियां कुआं रोड (बारीपथ), नाला रोड मोड़ हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़, दिनकर गोलंबर से मछुआट...