खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि दुर्गा पूजा पर डीजे बजाने पर रोक रहेगी। बिना लाइसेंस जुलूस निकालने पर कार्रवाई होगी। यह बातें शनिवार को जिले के मानसी थाना में आयोजित बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी तरुण कुमार पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि जूलूस हर हाल में निर्धारित रूट से ही निकलेंगे। रूट में किसी तरह का फेर बदल नहंी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया। वही मेला समिति के अध्यक्ष से पुलिस बलों की जरूरतों को लेकर जानकारी ली। वही बीडीओ राजीव कुमार व सीओ आमिर हुसैन ने मेला आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने पर दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रहेगी। किसी तरह के अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्ती से ...