बोकारो, सितम्बर 9 -- बोकारो में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरु हो गई है। मेला समिति की ओर से भूमि पूजन के बाद पूजा पंडाल निर्माण में तेजी आई है। दुर्गा पूजा के अवसर पर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ डांडिया व गरबा के भव्य आयोजन की तैयारी है। पूजा समिति के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन व युवाओं की की ओर से भी डांडिया का आयोजन हो रहा है। इस बार सेक्टर 4, सेक्टर 2 समेत ग्रामीण क्षेत्रो में भी इस बार डांडिया का क्रेज है। सतनपुर गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से नवरात्र पर डांडिया खेला जाएगा। डांडिया के प्रति बढ़ते आकर्षण को लेकर डांस क्लासेस की ओर से प्रशिक्षण शिविर भी चलाए जा रहे हैं। जिनमें शामिल होकर युवा डांडिया व गरबार के गुर सीख रहे हैं। गुजरात कॉलोनी में पांरपरिक डांडिया वहीं चास के गुजरात भवन में गरबा के माध्यम से मां...