बक्सर, सितम्बर 29 -- फोटो संख्या 78 कैप्शन - सोमवार को कलेक्ट्रेट से अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना करते डीएम डॉ विद्यानंद सिंह। बक्सर। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की है। डीएम ने सोमवार को नुक्कड़ नाटक एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस मौके पर एडीएम अरूण कुमार, अलमा मुख्तार, सदर एसडीओ अविनाश कुमार एवं डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद यादव व मोनालिसा के विनोद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा उपायों और अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। नुक्कड़ नाटक और जनजागरूकता अभियान के माध्यम से श्रद्धालुओं और आयोजकों को यह संदेश दिया गया...