जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। परसूडीह बाजार में दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों में विवाद के बाद सोमवार रात झड़प हो गई। घटना में एक पक्ष से आजसू नेता श्याम बिहारी यादव, राम बिहारी यादव, राहुल मुखी और रंजीत यादव घायल हो गए हैं। सभी को सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद सभी घायल परसूडीह थाना पहुंचे, जहां से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। श्याम बिहारी यादव ने बताया कि परसूडीह बाजार दुर्गापूजा कमेटी में विवाद चला आ रहा है। इसका विरोध पूर्व में किया जा चुका है। इसी को लेकर आज कमेटी के ही रमेश यादव ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया, जिससे वे लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...