अयोध्या, सितम्बर 12 -- सोहावल,संवाददाता। आगामी नवरात्रि,दशहरा सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने को लेकर रौनाही थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने लोगों से कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगवाने की तैयारी की जा रही है। दुर्गा पूजा समिति के लोग पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे पूजन में विघ्न डालने वाले अराजक तत्वों की निगरानी की जा सके। वहीं सीओ ने कहा कि पंडाल में केवल दो साउंड बॉक्स लगाकर ही धीमी आवाज में भजन कीर्तन किया जाए जिससे आम जनमानस को कोई परेशानी न हो। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने कहा कि सभी पंडाल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। आग बुझाने का संसाधन मौजूद रहना चाहिए। इसके अलावा विसर्जन के दिन सोहावल चौराहा से आगे केवल एक ट्रैक्ट...