गंगापार, सितम्बर 27 -- जय मां दुर्गा सेवा समिति माण्डा खास द्वारा कई वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। माण्डा खास काली मां चौराहे पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से आयोजकों व भक्तों द्वारा नौ दिन पूजा, अर्चना की जाती है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि नवरात्र के सातवें दिन सोमवार, (सप्तमी) को प्रयागराज के प्रसिद्ध शिवा जागरण ग्रुप की भक्तिमय प्रस्तुति जय माँ दुर्गा पूजा पण्डाल मांडा खास काली माँ चौराहे पर होगी। नवमी के दिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...