गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा सनसिटी सोसाइटी के पास खाली पड़े मैदान में लगे दुर्गा पंडाल के परिसर में मीट की दुकानें लगाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस ने पंडाल परिसर में लगी छह दुकानों को बंद करवाया और दो युवकों को हिरासत में लिया है। शिप्रा सनसिटी सोसाइटी के पास में खाली पड़े मैदान में बंगाली समाज की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। पुलिस के अनुमति लेने के बाद बंगाली समाज की ओर से मैदान में पंडाल लगाया गया और खाली पड़ी जगह में विभिन्न स्टॉल लगाने के लिए लोगों को जगह किराए पर दी गई। मैदान में कई तरह के स्टॉल लगे हैं। शनिवार की रात में एक्स पर एक व्यक्ति ने पोस्ट करके परिसर में मीट के स्टॉल लगे होने की शिकायत की। आरोप था कि कई मशहूर ब्रांड के स्ट...