बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, हिटी। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मझौवामीर में दुर्गा पूजा पंडाल में चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि चोरी कर जाते समय जब बच्चों ने देखकर रोकना चाहा तो उन्हें भी अपशब्द कहा। सूचना पर दुर्गा पूजा कमेटी के लोग आरोपी के घर गए तो उसकी जेब से नोट की माला के पैसे बरामद किए। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी आशीष निवासी मझौवामीर के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया। मझौवामीर निवासी इन्द्रजीत पटवा ने तहरीर देकर बताया है कि वह हरिओम युवा सेवा संघ कमेटी का अध्यक्ष है। कमेटी ने मां दुर्गा की प्रतिमा पंडाल लगा कर मझौवामीर की है। आरोपी आशीष पंडाल में आया और स्थापित देवी की प्रतिमा पर पहनाए गए नोटों की माला से करीब पांच हजार रुपयों की नोट चुरा ली। बच्चों ने इसकी जानकारी दी त...