गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित दुर्गा पूजा नारी शक्ति से लेकर पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत से सराबोर होगी। जहां न सिर्फ माता की भक्ति के साथ महिला शक्ति को प्रदर्शित किया जाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की सीख, ऑपरेशन सिंदूर से देश की शक्ति और संस्कृति देखने को मिलेगी। मनोरंजन भी भरपूर होगा। पूजा पंडाल भी 18 फीट ऊंचा और 90 फीट लंबा बनाया गया है। राजनगर एक्सटेंशन में हर साल संकल्पसिद्धि फाउंडेशन की ओर से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। केडीपी, एमसीसी सिग्नेचर और अजनारा इंटिग्रेटी सोसाइटी से घिरे संकल्प सिद्धि स्थल पर हर साल समिति अलग-अलग थीम पर पूजा कराती है। इस बार इस पूजा में भारत की विविध संस्कृति, परंपरा और उत्सव का संगम भी देखने को मिलेगा। दुर्गा पूजा 22 सितंबर यानि आज से शुरू होगी और दो...