सिमडेगा, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रिंस चौक दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार को पुलिस कराटे कोच मनीष कुमार मिश्रा एवं राम नायक के द्वारा निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य संरक्षक अनूप श्रीवास्तव, जिया ठाकुर, मुन्ना शर्मा, राजू केसरी एवं नरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख और प्रेरणादायक विचार बताए। इसी क्रम में अनूप केसरी ने भी बच्चों को आत्म-सुरक्षा सीखने का उत्कृष्ट ज्ञान दिया और आत्मरक्षा के महत्व पर जोर दिया। प्रशिक्षण में कल्याण गुरुकुल के वार्डन संजीव कुमार बच्चियों को अपने साथ लेकर आए। बच्चियों ने आत्मरक्षा की कई महत्वपूर्ण तकनीकें सीखीं, जिससे उनका आत्मविश्वास और साहस दोनों बढ़ा। कार्यक्रम मे...