कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के डडैचा मजरा शमसाबाद गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार सुबह करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पंडाल की सफाई करने के दौरान पंखे में उतरे करंट ने उसकी जान ली। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। डडैचा मजरा शमसाबाद गांव में नवरात्र पर पंडाल सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। गांव का रहने वाल गुड्डू मौर्य (25) पुत्र संगम लाल मौर्य बुधवार की सुबह रोज की तरह पंडाल की सफाई कर रहा था। सफाई करने के लिए उसने वहां पर रखा पंखा (फर्राटा) किनारे करना चाहा। पंखे में करंट उतरा हुआ था। इसकी चपेट में आकर वह चीख पड़ा। हादसा देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजन आननफानन बिजली काटकर युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज गए। वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिवंग...